सुरक्षा में आ रही समस्याओं पर किया विचार-विमर्श
फरीदाबाद में वाहनों पर लगने वाली हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट संबंधित समस्याओं के मद्देनजर डीसीपी यातायात विरेन्द्र विज ने प्लेट बनाने वाली कंपनी उत्सव लिंक के अधिकारियों के साथ मीटिंग की
फरीदाबाद। फरीदाबाद में वाहनों पर लगने वाली हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट संबंधित समस्याओं के मद्देनजर डीसीपी यातायात विरेन्द्र विज ने प्लेट बनाने वाली कंपनी उत्सव लिंक के अधिकारियों, आरडब्लूए के पदाधिकारियों व आमजन के साथ मीटिंग की।
डीसीपी यातायात विरेन्द्र विज ने हाई सिक्योरिटी न. प्लेट के अधिकारी गगन व फरीदाबाद के इन्चार्ज संदीप तोमर, फरीदाबाद के शहर के आरडब्लूए पदाधिकारियों व व्यापार मंडल के एयर फोर्स रोड़ के प्रधान रामजुनेजा के साथ मीटिंग कर समस्याओं को सुना व उनकी समस्याओं को सुलझाया। लोगों ने बताया कि समय पर न. प्लेट नहीं बनने, लम्बी-लम्बी लाई लगने, उत्सव लिंक की वैबसाईट नही चलने व अन्तिम तारीख बढाने से संबंधित थी। जिस पर विरेन्द्र विज ने उत्सव लिंक के अधिकारियों को अपनी वैब साईट को अपडेट करने के निर्देश दिए व और नए काउंटर खोलने के आदेश दिए और उन्होंने बताया कि आरडब्लूए के यहां ज्यादा से ज्यादा काउंटर लगाने की कोशिश की जाएगी व एक काउंटर आटो के लिए अलग से बदरपुर बार्डर पर लगाया जाएगा। अन्तिम तारीख बढाने की अपील पर उन्होंने कहा कि 14 सितम्बर को वो इस बारे फैसला लेंगे की तारीख आगे बढाई जाए या नहीं।
उत्सव लिंक के अधिकारी गगन ने बताया कि फरीदाबाद शहर में 4 काउंटर पहले से है और 3-4 जगह और नए काउंटर खोले जाएगे ताकि पब्लिक को कोई परेशानी नही आए। उन्होंने कहा कि गांधी कालोनी में रजिस्ट्रेशन से संबंधित थोडी परेशानी आ रही है जिसको सुलझाया जाएगा।


