स्मार्ट सिटी के लिये अमरीकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा
वर्ल्ड हैरिटेज सिटी जयपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिये आज अमरीकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा हुई

जयपुर । वर्ल्ड हैरिटेज सिटी जयपुर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिये आज अमरीकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा हुई।
जयपुर को स्मार्ट सिटी के रुप में विकसित करने के लिए चल रही प्रक्रिया के तहत महापौर विष्णु लाटा की अध्यक्षता में नगर निगम एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारियों एवं अमेरिकी दूतावास अधिकारियों तथा शहरी विकास डिजाईन के अमेरिकी विशेषज्ञों के साथ चर्चा की गई।
शहरी योजना डिजाईनर एक्सपर्ट प्रोफेसर उवे ब्रान्डस् ने पार्किग समस्या समाधान के लिये डाइनमिक प्राईसिग पार्किंग का सुझाव दिया। जिसके तहत व्यस्त घंटों में पार्किग का शुल्क ज्यादा एवं सामान्य घंटों में कम रहता है। इसी प्रकार आधारभूत संरचना विकास के लिये विकेन्द्रिकृत मॉडल अपनाने का सुझाव दिया।
नदी नालों में प्रदूषित जल नहीं जाये इसके लिये विभिन्न प्रतिष्ठान एवं रहवासियों द्वारा अपने भवनों एवं प्रतिष्ठान के आगे की जमीन पर फील्ट्रेशन पाइन्ट विकसित किये जाते है।
इसी प्रकार पीपीपी माडल के माध्यम से भूस्वामी को शामिल करके संरचनाओं का विकास किया जाता है और ऊर्जा खपत के मानक तय किये जाते है। इन मानकों से कम ऊर्जा खपत करने वालों को कार्बन क्रेडिट दिया जाता है। जिसे वे बेचकर राशि प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि इससे प्रदूषण में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है। इस दौरान दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये जीरो विजन प्लान पर भी चर्चा की गई।
अमरीकी दूतावास में पब्लिक डिप्लोमेसी ऑफिसर कैथरीन फिश्चर, एक्सपट उवे ब्रान्डस् एवं सांस्कृतिक मामलों के विशेषज्ञ रॉबिन बंसल ने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में आमजन को ध्यान में रखकर किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना की।


