Top
Begin typing your search above and press return to search.

खदान मजदूर संघ व प्रबंधन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

20 दिसंबर को स्थानीय गेस्ट हाउस में आंतरिक ग्राह संतुष्टि के अंतर्गत खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन की संयुक्त बैठक प्रबंधन द्वारा आयोजित की गई

खदान मजदूर संघ व प्रबंधन की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
X

दल्लीराजहरा। 20 दिसंबर को स्थानीय गेस्ट हाउस में आंतरिक ग्राह संतुष्टि के अंतर्गत खदान मजदूर संघ के पदाधिकारियों एवं प्रबंधन की संयुक्त बैठक प्रबंधन द्वारा आयोजित की गई।

इस बैठक में खदान कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं से यूनियन प्रतिनिधियों ने प्रबंधन को अवगत कराया, जिसमें प्रमुख रूप से स्थानीय बीएसपी हास्पिटल की समस्याओं जैसे डॉक्टर का नहीं होना नर्सिंग स्टाफ की कमी, लेबोरटी में संसाधन नहीं होना, एक्स-रे मशीन का सही ढंग से नहीं चलना, हास्पिटल की सफा सफाई नहीं होना, डॉक्टरों का समय पर ओपीडी में नहीं आना, दवाईयों का समय पर नहीं आना, वार्ड में मरीज को भर्ती कर तुरंत रेफर कर देना, एक एंबुलेंस में दो-दो तीन-तीन मरीजों को भिलाई भेज देना आदि अनेक समस्याओं से की गई।

टाऊनशिप के विभिन्न समस्याओं में रोड की स्थिति जर्जर होना, र्क्वाटरों का रख रखव समय पर नहीं होने के कारण दरवाजों खिड़कियां, फ्लोरिंग टूटा होना, गटरों की स्थिति जर्जर होना, छतों की स्थिति खराब होना वायरिंग के पुराना होने के कारण विभिन्न बिजी से संबंधित समस्याओं से कर्मचारियों को होने वाली समस्याओं से प्रबंधन को अवगत कराया गया तथा चेतावनी दी गई कि उपरोक्त टाउनशिप की समस्याओं के कारण किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति निर्मित होने पर प्रबंधन पूर्णत: जवाबदार होगा।

केंटीन की समस्याओं के अंतर्गत केंटीन का रख रखाव तथा सफाई समय पर नहीं होना, आईओसी के केंटिनों में मेनपावर की कमी के कारण कर्मचरियों को समय पर नास्ता नहीं मिलना तथा केंटिनों में मेनु के अनुसार नाश्ता नहीं दिया जाना तथा आरएमडी के केंटिनों की तरह विभागीय केंटिन संचालित करते हुए केंटिन एलाउन्स देने की मांग की गई। कर्मचारियों को मिलने वाली वेल्फेयर से संंबंधित सुरक्षा से संबंधित उपकरणों को समय पर प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जाता जैसे गमबूट, रेनशुट, वाटर बाटल, सेफ्टी शू, आपरेटरों को दिये जाने वाले स्पेशल शू आपरेटर डे्रस, गरम कपड़ा, आदि एक वर्ष तक विलंब से दिया जाना बल्कि ये सभी वस्तुएं वर्ष 2017 की समाप्ति की ओर होने के बावजूद अभी तक नहीं दिया गया है।

खदानों के विभिन्न विभागों में मानवशक्ति की भारी कमी उत्पादन से संंबंधित उपकरणों मशीनों की कम होने के कारण उत्पादन प्रभावित होना बताया गया, सही समय पर मशीनों की पाटर््स नहीं मिलने के कारण मशीनों को खड़ रहना, इस रख रखाव समय पर नहीं होना बताया गया।

संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेन्द्र बेहरा ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि अगर उक्त समस्याओं का समाधान तत्काल नहीं किया गया तथा विभिन्न मांगों को तत्काल प्रदान नहीं किया गया तो यूनियन उग्र कदम उठायेगी। जिससे औद्योगिक शांति भंग होने या उत्पादन प्रभावित होने पर इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी।

उक्त बैठक में प्रबंधन की ओर से सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) अमूल्य प्रियदर्शी, श्रीकांत (सहायक महाप्रबंधक कार्मिक), सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती शिखा द्विवेदी, उप प्रबंधक (कार्मिक) एमपी सुधीर व एसकेएमएस यूनियन की ओर से यूनियन के सचिव राजेन्द्र बेहरा, संगठन सचिव, तोरण लाल साहू, कार्यालय सचिव गौतम बेरा उपाध्यक्ष अरिन्दम चौधरी, चन्द्रशेखर कुलदीप सिंह, अशोक शर्मा, पवन गंगबोईर, प्रखर यादव, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद आदि उपस्थित थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it