Top
Begin typing your search above and press return to search.

गोंडवाना समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

अखिल गोंडवाना गोंड समाज जिला संगठन बलौदाबाजार की बैठक सोनाखान राज के ग्राम नवागांव में र् को संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह नाग के सभापतित्व में सम्पन्न हुई

गोंडवाना समाज की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
X

पिथौरा। अखिल गोंडवाना गोंड समाज जिला संगठन बलौदाबाजार की बैठक सोनाखान राज के ग्राम नवागांव में र् को संगठन अध्यक्ष प्रताप सिंह नाग के सभापतित्व में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सोनाखान राज अध्यक्ष रामायण सिंह ठाकुर ने की। जिला संगठन बलौदाबाजार के उपाध्यक्ष टी.एस.मरावी बतौर उपसभापति मंचासीन रहे।

संगठन के सभी 11राज्य के उपस्थित समाज प्रमुखों को विशिष्ट अतिथि के रुप में मंचस्थ कराया गया। संगठन पदाधिकारियों को भी इसी पंक्ति में मंच पर विराजमान कराया गया। जिला संगठन के संचालक नरसिंह जगत ने बैठक सभा का संचालन किया। अग्रसर क्रम में प्रबुद्धजनों का आशीर्वचन हुआ। बैठक सभा समापन पूर्व समाजहित के कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा बाद सर्वमत से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक सभा पटल में पंजीयन के विषय पर भी विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया।

इसके साथ ही आगामी मासिक बैठक बिलाईगढ़ राज के धनसीर ग्राम में29जुलाई को रखने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति की मुहर सामाजिक ने लगाई। बैठक में प्रमुख रूप से संगठन प्रमुख प्रतापसिंह नाग,उपाध्यक्ष टी.एस.मरावी व रामचंद्र जगत,सचिव बंशीलाल जगत, सहसचिव बृजभूषण सिंह जगत,संगठनमंत्री लटुरसिंह जगत,कोषाध्यक्ष सुन्दर लाल मरकाम, संचालक नरसिंह जगत, शिक्षामंत्री सुद्धूसिंह जगत,प्रसारमंत्री फागूराम नेटी,रामायण सिंह, प्रवक्ता जगदीश जगत व फागुलाल नाग सहित बडी़ संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it