पेंशन व चेक में फर्जीवाड़ा, कर्मचारी के निलंबन पर चर्चा
जनपद पंचायत डभरा के सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 9 जुलाई को समय सुबह 11 बजे आयोजित की गई थी

जनपद पंचायत की सामान्य सभा आयोजित
डभरा। जनपद पंचायत डभरा के सामान्य प्रशासन स्थायी समिति की बैठक 9 जुलाई को समय सुबह 11 बजे आयोजित की गई थी। जिसमें कोरम पूर्ति पश्चात् बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की गई। बैठक में सभापति श्रीमती यनिता चन्द्रा की अनुपस्थिति के कारण नियमानुसार उपस्थित सदस्यों में से सर्वसम्मिति से प्रेमचंद टण्डन, उपाध्यक्ष, जनपद पंचायत डभरा एवं सभाप शिक्षा स्थायी समिति को बैठक की अध्यक्षता करने हेतु निर्वाचित किया गया। श्री टण्डन की अनुमति से बैठक की कार्यवाही एजेण्डावार प्रारंभ की गई।
जिसमें एजेण्डा क्र.2 में नितेश कुमार उपाध्याय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डभरा द्वारा केशव प्रसाद पटेल, सहायक ग्रेड 3 (निलंबित) के प्रकरण के संबंध में विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों के समक्ष दी गई एवं दस्तावेजों का अवलोकन कराया गया। केशव पटेल द्वारा बसंत यादव के साथ मिलकर जनपद पंचायत के पेंशन एवं जनपद निधि खाते से मुख्य कार्यपालन अधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर कर एवं विभिन्न चेकों से छेड़छाड़ कर कुल राशि 28,99,768.00 रूपये का गबन किया गया था। जिसकी प्रारंभिक जॉंच उपरांत दोनों आरोपी कर्मचारियों को निलंबित किया गया था। निलंबन के पश्चात् केशव पटेल और बसंत यादव के विरूद्ध विभागीय जॉंच हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा उपसंचालक पंचायत को जॉंचकर्ता अधिकारी नियुक्त करते हुए समूचे प्रकरण की विभागीय जॉंच करवायी गई। विभागीय जॉंच उपरांत दोनों कर्मचारियों के विरूद्ध लगाये गए आरोप प्रमाणित पाये गए। जिसके उपरांत बसंत कुमार यादव की बर्खास्तगी हेतु प्रकरण संचालनालय को प्रेषित किया गया और केशव पटेल के विरूद्ध कार्यवाही हेतु प्रकरण जनपद पंचायत डभरा को प्रेषित किया गया था।
आज बैठक में दस्तावेजों के अवलोकन पश्चात् प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए उपस्थित सदस्यों द्वारा सर्वसम्मिति से केशव पटेल, सहायक ग्रेड 3 (निलंबित) जनपद पंचायत डभरा को पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के नियम 5(7) के तहत् सेवा से पदच्यूत करने, जो सामान्यत: भावी नियोजन के लिए अनर्हता होगी एवं शेष राशि 4,03,000.00 रूपये नियमानुसार वसूल करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में प्रेमचंद टण्डन, भूपेन्द्र शंकर पटेल, कुमार सिंह पटेल, मोहरसाय उरांव, श्रीमती शारदा पटेल उपस्थित रहे।


