मोदी और जॉर्डन के सुल्तान के बीच द्विपक्षीय संबंध मजबूत बनाने पर चर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जॉर्डन के सुल्तान शाह अब्दुल द्वितीय बिन अल हुसैन से यहां मुलाकात की

रियाध । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जॉर्डन के सुल्तान शाह अब्दुल द्वितीय बिन अल हुसैन से यहां मुलाकात की और दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय तथा नागरिकों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने पर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, “दिन की अच्छी शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियाध में शाह अब्दुल द्वितीय बिन अल हुसैन से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, मानव संसाधन विकास और दोनों देशों के नागरिकों के बीच आपसी संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में रिश्ते मजबूत बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम करने को लेकर विचारों का आदान-प्रदान किया।
मोदी सऊदी अरब के सुल्तान सलमान बिन अब्दुलाजीज के निमंत्रण पर वहां गये हैं। अपने सऊदी अरब प्रवास के दौरान मोदी रियाध में फ्यूचर इनवेस्टमेंट इंस्टीट्यूट फोरम के तीसरे सत्र को संबोधित करेंगे। उनकी यात्रा के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच सामरिक समझौता परिषद से संबंधित एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर भी किया जायेगा।


