Top
Begin typing your search above and press return to search.

सामाजिक उद्यमिता व वित्तीय परिवर्तन पर हुई चर्चा

 बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) में जॉर्ज मेसन विवि, वर्जिनिया के सहयोग से इंटरनेशनल कांफें्रस ऑन मैनेजमेंट केस (आईसीएमसी) का शुभारंभ हुआ, जो दो दिनों तक चलेगा

सामाजिक उद्यमिता व वित्तीय परिवर्तन पर हुई चर्चा
X

ग्रेटर नोएडा। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) में जॉर्ज मेसन विवि, वर्जिनिया के सहयोग से इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑन मैनेजमेंट केस (आईसीएमसी) का शुभारंभ हुआ, जो दो दिनों तक चलेगा। आईसीएमसी अंतरराष्ट्रीय प्रासंगिकता को ध्यान में रखते हुए, शिक्षाविदों, सलाहकारों, शोध विद्वानों व प्रबंधन अध्ययन के छात्रों के लिए बनाया गया एक मंच है, जो दुनिया भर के लेखकों को अपने अनुभवों को साझा करने के लिए प्रोत्साहित करती है।

यह अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों, संस्थानों व शिक्षा उद्योग के प्रतिष्ठित लोगों के लिए एक उच्च अनुकूल शैक्षणिक वातावरण प्रदान करता है। इस वर्ष आईसीएमसी में 93 लेखकों द्वारा सामूहिक रूप से लिखी हुई 61 केस स्टडीज की प्रस्तुति होनी है। सम्मलेन में अन्य देशों के 42 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है, जिसमें फिनलैंड के सबसे ज्यादा 15 प्रतिनिधियों का दल भी शामिल है, दूसरा सबसे बड़ा समूह अमेरिका से रहा। सम्मलेन की शुरुआत संस्थान के निदेशक हरिवंश चतुर्वेदी और मुख्य वक्ताओं ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।

इसके बाद मुख्य वक्ताओं अना-माईजा लांसा, जो कि फिनलैंड के जैवस्केला विश्वविद्यालय के वाणिज्य व अर्थशास्त्र विभाग में मानव संसाधन प्रबंधन की प्रोफेसर हैं, ने कहा कि प्रभावी नेतृत्व व्यवहार की धारणा, जो नेतृत्व में एक प्रभावशाली विचार है, कर्मचारियों के काम की व्यवस्था और संगठनात्मक उपलब्धियों के मामले में बेहतर भविष्य के वादे की पेशकश करता है, उन्होंने बताया कि नेतृत्व साहित्य में सफल नायकोन्मुखी कहानियों का वर्चस्व है।

प्रो.फिलिप चार्ल्स ज़ेरिलो सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय (एसएमयू) में स्नातकोत्तर व्यावसायिक कार्यक्रम के अध्यक्ष हैं, वह सिंगापुर प्रबंधन विश्वविद्यालय में ही केस लेखन कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक भी हैं और थाईलैंड के थ मासत विवि बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं। डॉ. एचके. चतुर्वेदी ने तोजो थेचेनकेरी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जिनके सहयोग से बिमटेक ने जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर इस आईसीएमसी के 7 वें संस्करण का आयोजन किया।

साथ ही केस सेंटर पुरस्कार और केस विश्लेषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें बिमटेक-जीडी सरदाना युवा विद्वान पुरस्कार, अन्ना हिक्खिनीन, लारा गोंजालेज, ओली मैटी नेवलैनें, रितु श्रीवास्तव, जुक्का मोइलनें, श्रेया मिश्रा, विले विएक्को पीसपेनन, मारिट ल मासारी, जॉन एच सिम और नेहुल गुल्लैया को दिया गया।

बिमटेक सेज पुरस्कार विजेता दिव्या अग्रवाल व वरुण एलिंबीलस्री रहे और केस पुरस्कार के प्रथम विजेता में संजय कायस्थ और अरुणादित्य सहाय और दूसरे पुरस्कार विजेताओं में सौ यज्योति दत्त, रोहित कपूर, वीनू शर्मा, दिव्या शर्मा और अमरेन्द्र पांडे शामिल हुए।

ठ्ठ बिमटेक में इंटरनेशनल कांफें्रस ऑन मैनेजमेंट केस की हुई शुरुआत
ठ्ठ जॉर्ज मेनन विवि ने सेमिनार का किया आयोजन, विदेशों से 42 प्रतिनिधि हुए शामिल


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it