राष्ट्रीय सेमिनार में क्रियाशील उत्पाद में शोध पर हुई चर्चा
स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड रिसर्च शारदा विश्वविद्याल में द्घितीय नेशनल कांफें्रस ऑन फंक्शनल मेटेरियल का आयोजन किया जा रहा है

ग्रेटर नोएडा। स्कूल ऑफ बेसिक साइंस एंड रिसर्च शारदा विश्वविद्याल में द्घितीय नेशनल कांफें्रस ऑन फंक्शनल मेटेरियल का आयोजन किया जा रहा है। सम्मलेन का उद्देश्य फंक्शनल मटेरियल्स के क्षेत्र में नवीनतम शोध को प्रोत्साहित करना है।
कार्यक्रम के मुख्य अथिति व वक्ता डॉ. आरके. शर्मा, आउट स्टैंडिंग वैज्ञानिक निदेशक एसएसपीएल थे। डॉ. शर्मा ने अपने व्याख्यान में सेमीकंडक्टर टेक्नोलॉजी फार डिफेन्स एम्प्लिकेसन्स में प्राकृतिक व प्रेरित मटेरियल व मैक्रो, माइक्रो व नैनो कार्य क्षमताओं में अनेक महत्व को उजागर किया।
सेमिकंडक्टर उपकरणों का ऑर्गेनिक , इनऑर्गेनिक, पॉलिभर, थिन फिल्स और क्वांटम डॉट्स में बढ़ते उपयोग का वर्णन भी डॉ. शर्मा ने किया। डीआरडीओ प्रयोगशाला के नवीनतम अनुसंधानों और विकास में सीएनटी, टू डी मॅटिरिअल व टी ई कूलर्स में किस प्रकार फंक्शनल मटेरियल का चलन किया जा रहा है। इनका विस्तार भी डॉ. शर्मा ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रो. विजय गुप्ता ने फंक्शनल मैटेरियल्स के देश के रक्षा संगठनों में बढ़ती भागीदारी की चर्चा की। दो दिन तक चलने वाले इस सम्मलेन में सौ से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रो. भास्कर भट्टाचार्य ने अपने भाषण में फंक्शनल मटेरियल के विविध तथ्यों तथा अनुप्रयोगों के बारे में बताया। उन्होंने स्कूल आफ बेसिक साइंसेज में हो रहे प्रगतिशील शोध तथा शैक्षिक स्तर का उल्लेख भी किया।


