उमा भारती और शिवराज के बीच नशा मुक्ति पर चर्चा
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती श्शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने की तैयारी में हैं

भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती श्शराबबंदी को लेकर अभियान चलाने की तैयारी में हैं, इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उनके आवास पर पहुंचकर उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर बताया कि, आज वृक्षारोपण के पश्चात मेरी भेंट उमा श्री भारती के निवास पर उनसे हुई। शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में उनकी सामाजिक चिंताएं हैं।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, शराबमुक्ति एवं नशामुक्ति के संबंध में दीदी की चिंता पर मैंने उनसे अनुरोध किया है कि मध्यप्रदेश में नशामुक्त समाज के निर्माण के लिए सरकार, जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और सामाजिक संस्थाओं के साथ जनजागरण अभियान चलाएगी।
चौहान ने आगे लिखा है, दीदी इस अभियान में सहयोग करें ऐसा अनुरोध मैंने उनसे किया है। हम सब मिलकर एक स्वस्थ, सबल समाज के निर्माण और नशामुक्ति के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।


