खरोरा सरकारी अस्पताल के आसपास बस स्टैंड बनाने पर चर्चा
विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री अमर अग्रवाल से भेंट कर महासमुंद शहर विकास कार्यो के लिए चर्चा की थी

महासमुंद। विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री अमर अग्रवाल से भेंट कर महासमुंद शहर विकास कार्यो के लिए चर्चा की थी।
जिसमें उन्होने प्रमुखता के साथ बस स्टेण्ड निर्माण पर विशेष चर्चा कर उन्होने मंत्री श्री अग्रवाल को बताया कि संजय कानन के पास बस स्टेण्ड बनाने से उसकी उपयोगिता कम होगी क्योंकि महासमुंद आने वाली अधिकांश बसे रायपुर और झलप तरफ से आती है और अगर बस स्टेण्ड संजय कानन तरफ होगी तो शहर के मध्य से बसो के आने जाने सेे यातायात व्यवस्था चर्मरा जायेगी।
विधायक डॉ. चोपड़ा ने कहा कि त्रीपल पीपीपी (पब्लीक प्राईवेट पार्टनरशीप) माडल पर रायपुर रोड़ स्थित सरकारी अस्पताल के पास जमीन खरीद कर बस स्टेण्ड बनाया जाए जिससे भविष्य में जनता को लाभ होगा। यहॉ जमीन खरीद कर दुकान बनाकर निलामी की कार्रवाई की जाय तो जमीन की लागत राशि वसूल की जा सकती है।
इसके लिए पूर्व में भी विधायक डॉ. चोपड़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी व इंजिनियर को आदेशित किया गया था कि इसका प्रस्ताव बनाकर परिषद में रख कर चर्चा किया जाए।
उक्त प्रयासों के बाद नगरीय प्रशासन विभाग मंत्री अमर अग्रवाल ने बस स्टेण्ड निर्माण को गंभीरता लिया और आवश्वास दिया कि बस स्टेण्ड निर्माण रायपुर रोड़ में कराया जाएगा इसके लिए शासकीय जमीन नही होने की स्थित में उन्होने प्रारंभिक तौर 1 करोड़ रूपया जमीन खरीदी के लिए दिया। शहर विकास में उनके द्वारा दिये गये स्वीकृती के लिए विधायक डॉ. चोपड़ा ने नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल का धन्यवाद ज्ञापित कर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होने शहर के समस्त उद्यानों में ओपन जीम लगवाने की मांग भी की।


