रूम टू रीड के तहत जीवन कौशल की चर्चा
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौन्दा में रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 वी की बालिकाओं के साथ वार्तालाप करके दिल्ली से आयी टीम के द्वारा सर्वे किया गया

खरोरा। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला असौन्दा में रूम टू रीड बालिका शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 वी की बालिकाओं के साथ वार्तालाप करके दिल्ली से आयी टीम के द्वारा सर्वे किया गया जिसमें बालिकाओं से जीवन कौशल सम्बंधित बातचीत की गई।
रूम टू रीड एक संस्था है जिसके द्वारा चयनित विद्यालयों में बालिका शिक्षा कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के माध्यम से बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा मार्ग दर्शन एवं पाठ्य सामग्री प्रदान की जाती है ताकि लड़कियां उच्च माध्यमिक शिक्षा पूर्ण कर सके एवं जीवन के अहम फैसले लेने की क्षमता प्राप्त कर सके।
इस कार्यक्रम के तहत आई आई एच एम आर यूनिवरसिटी के द्वारा रूम टू रीड के लिए सर्वे किया जा रहा है इस सर्वे में जिन विद्यालयों में कार्यक्रम चल रहा है एवं विद्यालय जहाँ कार्यक्रम नही चल रहा है दोनों को शामिल किया गया है। इस अवसर पर सुमेष कुमार ( दिल्ली ) एवं उनकी सहयोगी टीम , प्रभारी प्रधान पाठक डागेश्वर प्रसाद वर्मा, शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, बी एड छात्राध्यापक कृष्ण कुमार यादव, बसंत कुमार वर्मा, सूर्यकान्त बंजारे, रूपेंद्र डहरिया, गोविन्द कुर्रे विशेष रूप से उपस्थित थे।


