नकबजनी की तीन वारदातो का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार
राजस्थान के बाड़मेर जिले के सांजटा एवं सरली गांव के सरकारी स्कूलों एवं एक ई-मित्र की दुकान में हुई चोरी की वारदातो का खुलासा कर थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले के सांजटा एवं सरली गांव के सरकारी स्कूलों एवं एक ई-मित्र की दुकान में हुई चोरी की वारदातो का खुलासा कर थाना पुलिस ने एक शातिर नकबजन को गिरफ्तार कर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा ने बताया कि करने 10-11 मई की रात सांजटा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल का ताला तोड़ छत के पंखे, स्पीकर, लाईट बोर्ड, लाईटे, कागज रिम तथा 11-12 जून की रात ग्राम सांजटा में एक ई-मित्र दुकान का ताला तोड़कर लेपटाॅप, रंगीन प्रिन्टर, मोबाईल फोन, डोंगल, बायोमेट्रिक मशीने, 22000 रुपये नकद तथा उसी रात सरली गांव मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के स्टोर रुम में रखी दो सोलर बैटरियां, एक सोलर कन्ट्रोलर चोरी की वारदात घटित हुई।
पीड़ितो की रिपोर्ट पर गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर, आसूचना व संदिग्धों पर नजर रखते हुए मुखबिर मामूर कर चोरी की इन वारदातो का खुलासा करते हुये मुलजिम थाना राम जाट निवासी चवा पुलिस थाना सदर बाडमेर को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की तो तीनो चोरी की वारदाते करना कबूल किया।
चोरी की वारदातो में सहयोगी एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध कर उनकी सूचनापर चोरी गये माल को शत प्रतिशत बरामद करने में सफलता हासिल की गई है।


