हनन मामला: मप्र मानवाधिकार आयोग ने अधिकारियों से मांगा जवाब
मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन से जुड़े कई मामलों में संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है।

भोपाल। मध्यप्रदेश मानवाधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन से जुड़े कई मामलों में संज्ञान लेते हुए जिम्मेदार अधिकारियों से जवाब मांगा है।
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आयोग ने भोपाल पुलिस द्वारा 38 नवजातों की मौतों की जांच में गुनहगारों का पता नहीं लगने के संबंध में संज्ञान लेकर पुलिस उप महानिरीक्षक से प्रतिवेदन मांगा है। आयोग ने पूछा है कि वर्ष 2017 में ऐसे कितने मामलों में प्रकरण दर्ज हुए और उनमें जांच का अंतिम परिणाम क्या रहा।
आयोग ने विदिशा जिले की ग्राम पंचायत चितोरिया में विकलांग हितग्राही गिरधर सिंह को पात्रता सूची में नाम आने के बाद भी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाने के मामले में संज्ञान लेते हुए कलेक्टर विदिशा से रिपोर्ट मांगी है।
वहीं जिले में स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल के कारण टीलाखेडी निवासी हरीसिंह विश्वकर्मा के पुत्र के वाल्व के आॅपरेशन के लिए आॅपरेशन फार्म भरवाने के लिए दस दिनों से भटकने के मामले में संज्ञान लेकर सीएमएचओ विदिशा से प्रतिवेदन मांगा है।


