एनसीसी कैडेट्स को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
41वीं यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्री आरडीसी प्रथम ड्रिल ग्राउंड गौतमबुद्ध विवि में चल रहा है

ग्रेटर नोएडा। 41वीं यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट का संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर प्री आरडीसी प्रथम ड्रिल ग्राउंड गौतमबुद्ध विवि में चल रहा है, जिसमें ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर राकेश शर्मा गाजियाबाद ग्रुप ने निरीक्षण किया और कहा कि यह कैंप दस दिवसीय है इसमें कैडेट्स को अनुशासन दिखाना है।
इस अवसर पर ब्रिगेडियर शर्मा ने एनसीसी कैडेट ड्रिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि छात्राएं भी किसी स्तर में ड्रिल करने में कम नहीं आंकी जा सकती। कैंप कमांडर कर्नल एचपीएस अहलावत ने कैडेट्स को बताया कि एनसीसी का उद्देश्य ही एकता और अनुशासन है।
हमें कैंप के दौरान तथा कैंप से बाहर रहने पर भी अनुशासन में रहना चाहिए तथा प्रत्येक कैडेट्स को अनुशान में रहना चाहिए, सभी को भारतीय सेना में जाने एवं देश सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही अपने गांव के आस-पास स्वच्छ रखने की पहल करनी चाहिए।
कैंप में प्रात: काल शारीरिक व्यायाम के बाद ड्रिल, विभिन्न शस्त्रों का खोलना, जोड़ना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि सिखाएं जाते हैं। कैंप में शामिल कैडेट्स में काफी उत्साह रहा है।


