अनुशासन और परिश्रम ही सफलता की कुंजी : पारख
शासकीय हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्थानीय परीक्षाओं का परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया

नवापारा-राजिम। शासकीय हरिहर हायर सेकेण्डरी स्कूल में स्थानीय परीक्षाओं का परिणाम गुरूवार को घोषित किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं से ग्यारहवीं तक की कक्षाओं में से छठवीं में चैतन्य तारक, सातवीं में मनीष निषाद एवं नवमीं में मनीष निर्मलकर सभी ने 92 प्रतिषत अंक हासिल कर प्राविण्य में स्थान बनाया, वहीं कक्षा ग्यारहवीं में खिलेष, योगेष ने 88 प्रतिषत अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
प्राचार्य श्रीमती ललिता अग्रवाल, शाला समिति के अध्यक्ष पंकज पारख, श्रीमती अंजु पारख के आतिथ्य में घोषित परीक्षा परिणाम में सभी कक्षाओं के प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राषि से सम्मानित किया गया। प्राचार्य श्रीमती अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाली गर्मी की छुट्टियों में छात्र अपनी अगली कक्षाओं की तैयारी प्रारंभ कर देवें।
ताकि उनका बोर्ड का परीक्षा परिणाम उत्साहवर्धक हो। उन्होंने छात्रों से विद्यालय के अनुषासन को बनाये रखने की बात भी कही। समिति अध्यक्ष श्रीपारख ने कहा कि जो छात्र अनुषासित रहते हैं वे अपनी हर परीक्षाओं में सफलता हासिल करते हैं। श्रीमती पारख ने कहा कि विद्यालय के नाम हरिहर के अनुरूप विद्यालय में छायी चारों ओर हरियाली के बीच अध्ययन को गुरूकुल की संज्ञा देते हुए यहंा अध्ययन करने वाले छात्रों को उत्कृष्ठ बताते हुए सदैव जीवन में सफल होने का संदेष दिया।
उन्होंने अनुषासन एवं परिश्रम को सफलता का मूलमंत्र बताया। परीक्षा परिणाम में व्दितीय स्थान करने वाले छठवीं के प्रभु निषाद, सातवीं में रत्नेष साहू, नवमीं में आदित्य नगारची, ग्यारहवीं में हिरेष, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा छठवीं में सूरज साहू, सातवी में डोलेष्वर, नवमीं में पोखराज, ग्यारहवीं में परमेष्वर ने शाला का गौरव बढ़ाया। इस अवसर पर एफके दानी, संध्या शर्मा, उत्तरा कदम, महेष वर्मा, विजय गिलहरे, नीलम साहू, अविनाष बघेेल, बीएल अवसरिया सहित बड़ी संख्या में छात्रगण, षिक्षकवृंद एवं पालकगण उपस्थित थे।
ट्रेन की ठोकर से अज्ञात युवक की मौत
भाटापारा,27 अप्रैल। ट्रेन की ठोकर से एक अज्ञात युवक की मौत हो गयी । ग्रामीण पुलिस से मिली जानकारी अनुसार भाटापारा निपनिया रेल मार्ग पर खंबा नंबर 795/16-18 अप लाईन पर एक अज्ञात युवक उम्र लगभग 20-22 वर्ष का शव मिला है । ग्रामीण पुलिस पता साजी में जुटी है ।


