नि:शक्त दिव्यांगों ने पेंशन राशि बढ़ाने मांग की
छ.ग. दिव्यांग संघ की जिला इकाई नवचेतना नि:शक्त दिव्यांग की बैठक पिथौरा विकासखंड के जनपद पंचायत हेल्पडेस्क में गत दिनों आयोजित की गई बैठक में महासमुंद ब्लॉक के दिव्यांगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी

पिथौरा। छ.ग. दिव्यांग संघ की जिला इकाई नवचेतना नि:शक्त दिव्यांग की बैठक पिथौरा विकासखंड के जनपद पंचायत हेल्पडेस्क में गत दिनों आयोजित की गई बैठक में महासमुंद ब्लॉक के दिव्यांगों ने अपनी विभिन्न समस्याएं रखी जिसमें शासन से मिलने वाली सुविधा के तारतम्य में नि:शक्तजनों द्वारा विभिन्न मांगे शासन के समक्ष रखने की बात कही।
शासन से मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 1000 से बढ़ाकर पंद्रह सौ रुपए वृद्धि किए जाने एवं खाद्यान्न योजना के तहत 10 किलो राशन में वृद्धि कर 35 किलोग्राम प्रत्येक दिव्यांग को प्रदान करने तथा व्यवसाय हेतु ऋण प्राप्ति के लिए गारंटर की जटिलता को समाप्त करने की बात कही जिला महासमुंद के समस्त ब्लॉक में रैन बसेरा निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति प्रदान करने दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराने शासन से घोषित विवाह प्रोत्साहन की राशि पचास हजार से ?1लाख के आदेश जारी करने, महासमुंद के मेडिकल बोर्ड में हेल्प डेस्क संचालक के साथ सभी जनपद पंचायतों में हेल्प डेस्क को पुनर्जीवित कर सुविधा बढ़ाने की मांग रखी गई।जिला नवचेतना निशक्त दिव्यांग संघ से प्रगति दिव्यांग संघ की विलय की चर्चा की गई।
प्रगति दिव्यांग संघ की संचालिका कु. कुमुद नांदगांव ने दो संगठन को एक साथ मिलाकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की प्रांतीय सचिव एवं जिला संचालक पीआर कुर्रे,अध्यक्ष पीएल पटेल, जिला सचिव महेश टंडन, डोंगर सिंह चक्रधारी,मीरा पटेल,प्रगति दिव्यांग संघ के अध्यक्ष/सचिव राजा यादव बीजू पटनायक संयोजक दिव्यांग मित्र मंडल पिथौरा,कुमारी प्रेमा बाई पटेल, कुमारी रामेश्वरी यादव सहित अन्य दिव्यांग उपस्थित थे तथा संगठन को मजबूत बनाने हेतु आगामी 29 सितंबर को सरायपाली जनपद पंचायत में बैठक रखे जाने का प्रस्ताव भी किया।


