सड़क में डाल दी मिट्टी, धूल से बढ़ी परेशानी
इन दिनों घरघोड़ा लैलूंगा रोड़ की हालत जर्जर है वही जर्जर रोड पर एन टी पी सी प्रबन्धन ने रोड़ मे मिट्टी डाल कर सड़क को कर दिया

रायगढ़। इन दिनों घरघोड़ा लैलूंगा रोड़ की हालत जर्जर है वही जर्जर रोड पर एन टी पी सी प्रबन्धन ने रोड़ मे मिट्टी डाल कर सड़क को कर दिया। बर्बाद साथ ही जय स्तम्भ चौक से लैलूंगा रोड़ मोड़ तक सड़क की हालत बहुत ही जर्जर है करीब 300 मीटर की सड़क बहुत ही ख़राब है वही एन टी पि सी कंपनी ने इस सड़क की हालात को देखते हुए कंपनी प्रबन्धन ने इस सड़क मे मिट्टी डाल दिया है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
साथ ही साथ व्यापारी लोग परेशान है दुकान के सामने ही धूल धक्कड़ से परेशान है बड़े बड़े ट्रक आने से बस चलने से रोड मे मिट्टी उड़ रहा है जिससे लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है व्यपारियो के दुकान के अंदर तक घुस जा रहा है जिससे व्यापारी परेशान है वही एन टी पी सी प्रबन्धन को इससे कोई फर्क नही पड़ रहा है साथ ही साथ ही साथ दो बड़े स्कूल बैंक भी है जिससे लोगों का काफी आना जाना लगा रहा रहता है वही इस रोड़ मे स्कूली बच्चे मुंह मे रुमाल बांध कर जाते है बड़े बड़े गाड़ियों के चलने से पूरा धूल धक्कड़ लोगो तक पहुँच कर स्वांस लेने मे भी काफी नुकसान हो रहा है , जिससे आम लोगो को काफी दिक्कत हो रहा है।
वही सूत्र बताते है कि घरघोड़ा एन टी पी सी के कोई बड़े जीएम दिल्ली से आने के लिये था एन टी पी सी कार्यलाय औऱ बाज़र मे बने हाट बाजार पसरा का उनको निर्च्छन करना था इसी के लिये ही आनन् फानन मे बिना सोचे समझे डा म री सड़क मे मुरम और मिट्टी डालकर सड़क को कर दिया बर्बाद कर दिया है।
बाजार का होना था उद्घाटन
वही कुछ दिन पहले घरघोड़ा सप्तहिक हाट बाजार बना हुआ है इसी को लेकर एन टी पी सी के वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय मंत्री जी का आना था और उनके आने जाने मे कोई दिक्कत मत हो करके यह सुविधा दी गई थी और नगर के लोगो के लिए दुविधा बना दी गई।
व्यापारी हो रहे है परेशान
लैलूंगा रोड के व्यपारी परेशान है हर दिन की तरह रोज बड़े ट्रक और बस के दोड़ने से धूल धक्कड़ दुकान मे घुस रहे है जिससे व्यपारी वर्ग भी काफी परेशान
अधिकारी उदासीन
इस छेत्र मे तलाई पाली एन टी पी सी कम्पनी के अधिकारी को इस नगर के हाल जानने के लिये कोई फर्क नही है अपने स्वार्थ के लिए नगर की सड़क मे मिटटी डालकर नगर की समस्या बढा दी है जिससे आम नागरिक काफी परेशान है।


