सार्वजनिक प्रसाधन में गंदगी, कहीं लगे हैं ताले
खुले में शौच से शहर को मुक्त रखने के उद्देश्य से जगह-जगह सार्वजनिक प्रसाधन तो बना दिये गये हैं, परंतु कहीं गंदगी है तो कहीं ताले लटके हुये हैं
अम्बिकापुर। खुले में शौच से शहर को मुक्त रखने के उद्देश्य से जगह-जगह सार्वजनिक प्रसाधन तो बना दिये गये हैं, परंतु कहीं गंदगी है तो कहीं ताले लटके हुये हैं। इस असुविधा से बाहर से आने वाले लोगों सहित शहरवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में बनाये गये प्रसाधन मात्र दिखावा बनकर रह गये हैं।
गौरतलब है कि शहर को साफ-सुथरा रखने व खुले में शौच से मुक्त रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने शहर में कई जगह सार्वजनिक प्रसाधन का निर्माण कराया था। यहीं नहीं जहां पहले से सार्वजनिक प्रसाधन थे उसका जीर्णोद्धार भी कराया गया था, परंतु वर्तमान में जिन प्रसाधनों का जीर्णोद्धार हुआ, वहां तो ताला लटका मिलता है या फिर गंदगी का ऐसा आलम है कि उसकी बदबू के कारण लोग वहां जाना नहीं चाहते।
नगर के घड़ी चौक स्थित सार्वजनिक प्रसाधन में महीनों से ताला लटका हुआ है। इससे खासतौर पर महिलाओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही हाल गांधी चौक स्थित प्रसाधन का है। यहां बदबू के कारण लोग अंदर नहीं घुसते। बाहर तक फैली बदबू से आसपास के व्यवसायी भी परेशान रहते हैं। लोगों की सुविधा के लिये बनाये गये सार्वजनिक प्रसाधन का उपयोग नहीं हो पा रहा है।
ज्यादा पैसे लेने का आरोप
नगर के सार्वजनिक स्थल बस स्टैण्ड, जिला अस्पताल व पुराना बस स्टैण्ड में स्थित प्रसाधन में लोगों से अधिक पैसे लेने की बात सामने आ रही है। बस स्टैण्ड में यात्रियों द्वारा बताया गया कि यहां प्रसाधन में लोगों से 20-20 रूपये वसूल किये जा रहे हैं, वहीं जिला अस्पताल में अकसर सार्वजनिक प्रसाधन बंद पाया जाता है। पुराना बस स्टैण्ड में भी लोगों से ज्यादा पैसा लेने का आरोप लग रहा है।
बंद प्रसाधन खोले जाएंगे-आयुक्त
नगर निगम आयुक्त सूर्य किरण तिवारी अग्रवाल ने कहा कि जो भी प्रसाधन बंद पड़े हुये हैं उसे तत्काल खुलवाने की कार्यवाही की जायेगी और जहां गंदगी है वहां सफाई कराई जायेगी। जहां तक प्रसाधन में ज्यादा पैसा लेने की बात है उसकी जांच कराकर उस पर कार्यवाही की जायेगी।


