फिल्म 'कलंक' का टीजर रिलीज
फिल्म के कलाकारों आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा के किरदारों की झलक दिखाई गई

मुंबई। फिल्म 'कलंक' के सेट की तस्वीरों और कलाकारों के लुक से प्रशंसकों के बीच उत्सुकता पैदा करने के बाद निमार्ताओं ने आखिरकार मंगलवार को इसका टीजर रिलीज कर दिया है।
फिल्म के प्लॉट का ज्यादा खुलासा किए बिना टीजर में फिल्म के कलाकारों आलिया भट्ट, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, वरुण धवन और सोनाक्षी सिन्हा के किरदारों की झलक दिखाई गई है। 1940 की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म को एक अनंत प्रेम कहानी के रूप में वर्णित किया गया है। टीजर में आलिया, आदित्य और वरुण के चरित्र के बीच लव ट्राइंगल भी नजर आता है।
KALANK ♥️ #KalankTeaser out now https://t.co/fEbrxi6zre@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial @karanjohar #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies
— Alia Bhatt (@aliaa08) March 12, 2019
पारंपरिक पोशाक पहने आलिया भट्ट बेहद आकर्षक लग रही हैं और संजय लीला भंसाली की फिल्म के किसी पात्र की याद दिलाती हैं।
करण जौहर ने ट्वीट किया
The world of #Kalank coming to life! Presenting the #KalankTeaser! https://t.co/LislwpoSSd@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial #SajidNadiadwala @apoorvamehta18 @foxstarhindi @DharmaMovies @NGEMovies
— Karan Johar (@karanjohar) March 12, 2019
'कलंक' को अभिषेक वर्मन ने लिखा है और इसके निर्माता करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता हैं। यह 17 अप्रैल 2019 को रिलीज होने वाली है।


