बिहार : रूपेश हत्याकांड में पटना पुलिस की जांच पर पुलिस महानिदेशक ने लगाई मुहर
बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पटना पुलिस के खुलासे पर शुक्रवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल ने भी मुहर लगा दी

पटना। बिहार की राजधानी पटना में इंडिगो एयरलाइंस कंपनी के अधिकारी रूपेश सिंह हत्याकांड मामले में पटना पुलिस के खुलासे पर शुक्रवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल ने भी मुहर लगा दी। उन्होंने पटना पुलिस की जांच के बाद आए 'रोडरेज के कारण हत्या' के दावे को सही ठहराया। उन्होंने कहा कि पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने रूपेश हत्याकांड की जांच विभिन्न कोणों से सभी बिंदुओं पर की है। उन्होंने कहा कि सभी जांच के बाद ही जानकारी दी गई है।
सिंघल ने कहा कि, "रूपेश हत्याकांड में पुलिस की थ्योरी स्पष्ट है। पटना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में सब कुछ साफ कर दिया है, अब शेष बताने लायक कुछ नहीं है।"
रूपेश की हत्या से संबंधित 'कांट्रेक्ट किलिंग' से जुड़े एक प्रश्न पर उन्होंने कहा कि रोड-रेज का खुलासा किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रूपेश सिंह हत्याकांड के मामले में पटना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि रूपेश की हत्या रोडरेज की घटना के कारण घटी है। हालांकि रूपेश के परिजन और राज्य के विपक्षी दल पटना पुलिस के दावे को सही नहीं मान रहे हैं।


