पुलिस महानिदेशक ने आंतकवाद विरोधी प्लाटून बनाने के आदेश दिये
पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा आंतकवादी हरकतों को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी जिलों में आंतकवादी विरोधी प्लाटून (एटीएफ) बनाने के आदेश दिए हैं
अमृतसर। पंजाब में कानून-व्यवस्था बनाये रखने तथा आंतकवादी हरकतों को रोकने के लिए पुलिस महानिदेशक ने राज्य के सभी जिलों में आंतकवादी विरोधी प्लाटून (एटीएफ) बनाने के आदेश दिए हैं।
पुलिस महानिदेशक सुरेश अरोड़ा ने सभी जिलों के पुलिस प्रमुखों को आदेश जारी कर कहा है कि राज्य में फिर से आंतकवाद के फैलने की अाशंका के मद्देनजर सभी जिलों में एटीएफ का गठन किया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य के 19 बड़े जिलों में तीन-तीन तथा आठ छोटे जिलों में दो-दो प्लाटूनों का गठन किया जाए। इसके अतिरिक्त सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर मॉक ड्रिल भी की जाए।
अमृतसर के दरबार साहिब में कल शाम मॉक ड्रिल की भी गयी।दरबार साहिब में कल शाम बम रख जाने की सूचना आई थी जिसके बाद अमृतसर पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और दरबार साहिब के आस-पास सुरक्षा बल तैनात कर दिये गये।
दरबार साहिब के भीतर एसजीपीसी की टास्क फोर्स तथा बाहरी क्षेत्र में पुलिस ने आ रहे श्रद्धालुओं की गहन तलाशी ली।मौके पर बम निरोधक दस्ते भी बुलाए गए। बम की सूचना होने पर लोगों में दहशत का माहौल बना रहा।
पुलिस ने वहां बेवजह बैठे लोगों से चले जाने को कहा।इसके अतिरिक्त दरबार साहिब में कई दिनों तक रहने वाले लोगों को और भीख मांगने वालों को भी दरबार साहिब से दूर चले जाने के लिए कहा गया।दरबार साहब की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।


