अग्निशमन के महानिदेशक ने उद्यमियों के साथ की बैठक
आईआईए के प्रतिनिधियों ने उद्योग विहार में होने वाली परेशानी से कराया अवगत

ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर फायर स्टेशन में महानिदेशक अग्निशमन व आपात सेवाएं, उत्तरप्रदेश, अविनाश चंद्र, प्रदीप कुमार मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अग्नि शमन विभाग का निरीक्षण किया।
इसी क्रम में उन्होंने उद्यमियों से भी मुलाकात की। आईआईए ग्रेटर नोएडा चौप्टर टीम के वरिष्ठ पदाधिकारी जे.एस. राणा, सरबजीत सिंह, विशारद गौतम व जेड रहमान ने प्रतिभाग किया और क्षेत्र में अग्नि शमन के दौरान होने वाली दिक्कतों को बताया गया।
उद्योग विहार-एक में एक ही अप्रोच रोड होने के कारण और वो भी आने जाने वाले मालवाहक ट्रैक के कारण जाम लगने पर आपात स्थिति में अग्निशमन की त्वरित करवाही में पड़ने वाली रुकावट के मद्दे नजर एक वैकल्पिक मार्ग की संस्तुति की जाय।
इसमें अग्नि शमन विभाग अपनी और से शासन को इसकी सिफारिश करेगा। फायर प्रिवेंशन और सेफ्टी पर महानिदेशक ने अधिक जोर दिया। नई फायर पॉलिसी पर भी प्रकाश डाला कि अब जिस भी प्रिमिसेस में फायर इंसीडेंट होगा, उसके मालिक, फायर ऑफिसर आदि को सीधे जिम्मेदार माना जायेगा।
इस लिए समय रहते अपने परिसर का फायर ऑडिट करा लें।


