जिलाधिकारी का निर्देश : कूड़ा कचरे का निस्तारण कर उसका उपयोग रिसाइकिल करके किया जाए
जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हेतु कूड़ा कचरा के निस्तारण एवं उसके उपयोग की जरूरत पर बल देते हुये

गाजियाबाद। जिलाधिकारी रितु माहेश्वरी ने पर्यावरण प्रदूषण से बचाव हेतु कूड़ा कचरा के निस्तारण एवं उसके उपयोग की जरूरत पर बल देते हुये, इसके लिए जनपद के सभी स्कूल, नगर निगम, आरडब्लूए तथा उद्योगों को मिलकर अपने यहां होने वाले कचरे के निस्तारण एवं उपयोग हेतु आवश्यक उपाय करने की जरूरत पर बल दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा है कि ऐसा करने से जहां एक और कचरा निस्तारण से साफ सफाई होगी वही कचरे को रियाइकिल करके कम्पोस्ट खाद एवं अन्य उपयोगी चीजे तैयार की जा सकती है। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जनपद में अगले माह आयोजित किए जाने वाले कचरा महोत्सव के सम्बन्ध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि कचरे को सभी संस्थाओं चाहे वह नगर निकाय हो, कोई विद्यालय हो, कोई उद्योग हो या आरडब्लूए हो सभी को अपने कचरे को रिसाइकिल करके उपयोग में लाने की योजना बनानी चाहिए। इस उद्देश्य से अगले महीने आयोजित होने वाले कचरा महोत्सव में कचरा निस्पादन हेतु जन जागरूकता संबंधी कार्यक्रम एवं माडल प्रदर्शित कराई जाए जिनसे लोगों को प्रेरणा मिल सके। इसमें कोई भी संगठन भाग ले सकता है।
इस अवसर पर डीपीएस की प्राचार्या ज्योति गुप्ता ने बताया कि महोत्सव में भाग लेने वाली संस्था व संगठन को पोर्टल पर पंजीकरण कराना होगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि नगर के विभिन्न कूड़ा प्वाइन्टस पर मशीने लगाकर कूड़ा निस्पादन कार्य का प्रदर्शन किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विद्यालय को विशेष रूप से इसमें सहभागी बनाया जाएं ताकि स्कूली बच्चे कचरा निस्तारण के सम्बन्ध में जागरूक हों। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को सभी विद्यालयों से सहभागिता सुनिष्चित करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा।
बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार, डी0पी0एस0 स्कूल की प्रधाना चार्य ज्योति गुप्ता, सहजिला विद्यालय निरीक्षक, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण व नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।


