डिंगापुर प्रशासनिक प्रक्षेत्र में स्थापित होगी सर्वसुविधायुक्त लाईब्रेरी
नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत स्वीकृत सर्वसुविधायुक्त लाईब्रेरी का निर्माण डिंगापुर प्रशासनिक प्रक्षेत्र में कराया जाएगा

3 करोड़ रू. की लागत से होगा निर्माण, निगम ने जारी की निविदा
कोरबा। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा जिला खनिज न्यास मद के अंतर्गत स्वीकृत सर्वसुविधायुक्त लाईब्रेरी का निर्माण डिंगापुर प्रशासनिक प्रक्षेत्र में कराया जाएगा, 03 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने जा रही इस लाईब्रेरी के लिए निगम द्वारा निविदा जारी कर दी गई है, निविदा आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही लाईब्रेरी भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
यहां उल्लेखनीय है कि तत्कालीन साडा कार्यकाल के समय से निगम द्वारा पुराने बस स्टैण्ड कोरबा स्थित गीतांजलि भवन में एक लाईब्रेरी का संचालन किया जा रहा है, जहां पर विभिन्न विषयों पर आधारित लगभग साढ़े 10 हजार पुस्तकें पाठकों के पढ़ने हेतु उपलब्ध कराई गई है, इनमें इनसाईक्लोपीडिया व संदर्भ पुस्तकें भी शामिल हैं,
उक्त वाचनालय में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए सामान्य ज्ञान की पुस्तकों, पत्रिकाओं के साथ-साथ हिन्दी व अंग्रेजी के राष्ट्रीय, प्रादेशिक व स्थानीय स्तर के समाचार पत्र भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
नए कोरबा शहर जहां पर दर्जनों बड़ी-बड़ी आवासीय कालोनियां, रहवासी व व्यवसायिक क्षेत्र तथा सरकारी कार्यालय स्थित हैं, में भी एक सर्वसुविधासयुक्त लाईब्रेरी की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी।
पठन-पाठन में रूचि रखने वाले नागरिकों के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करने वाले युवाओं, छात्र वर्ग व बच्चों को इस क्षेत्र में एक उपयोगी लाईब्रेरी की सुविधा उपलब्ध कराने के मद्देनजर कलेक्टर मो. कैसर अब्दुल हक के द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए डिंगापुर प्रशासनिक प्रक्षेत्र में लाईब्रेरी निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया गया है।
लाईब्रेरी भवन के निर्माण व अन्य समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं में लगभग 03 करोड़ रूपये की लागत आएगी, निगम द्वारा इस कार्य हेतु निविदा जारी कर दी गई है तथा निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।


