डिंग ने महिला एकल में हिरानो का सफर रोका : टेटे
विश्व की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी चीन की डिंग निंग ने विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में जापान की उभरती खिलाड़ी मियू हिरानो को 4-1 से मात देते हुए फाइनल मे प्रवेश किया

डसेलडर्फ (जर्मनी)। विश्व की नंबर एक महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी चीन की डिंग निंग ने विश्व टेबल टेनिस चैम्पियनशिप में महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में शनिवार को जापान की 17 साल की उभरती खिलाड़ी मियू हिरानो को 4-1 से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एशियन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हिरानो ने डिंग को मात दी थी। इस जीत के साथ डिंग ने अपनी उस हार का बदला ले लिया है।
फाइनल में वह खिताब के लिए विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी हमवतन जुह युलिंग से भिड़ेंगी। युलिंग ने दूसरे नंबर की खिलाड़ी लियु शिवेन को सेमीफाइनल में 4-3 से मात दी।
पिछले प्रदर्शन को देखते हुए हिरानो, डिंग के लिए सबसे बड़ी चुनौती लग रही थीं। लेकिन चीनी खिलाड़ी ने पहले तीन गेम 11-4, 11-8, 11-5 से जीतते हुए 3-0 की बढ़त ले ली थी।
मैच के बाद डिंग ने कहा, "मैं आज इस टूर्नामेंट में पूरी शिद्दत के साथ उतरी थी। जैसा सभी ने देखा, मैं अंक ही भूल गई थी।"


