दिनाकरण प्रकरणः दूसरे दिन पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ खाली
एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह दो पत्तियों के खरीद फरोख्त के आरोप में एआईएडीएमके नेता टीटीवी दिनाकरण से दूसरे दिन दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की

नई दिल्ली। एआईएडीएमके के चुनाव चिन्ह दो पत्तियों के खरीद फरोख्त के आरोप में एआईएडीएमके नेता टीटीवी दिनाकरण से दूसरे दिन दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की। रविवार दोपहर दो बजे के करीब कड़ी सुरक्षा के बीच दिनाकरण दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के चाणक्यपुरी स्थित ऑफिस में पहुंचे, जहां उनसे देर शाम तक पूछताछ की गई।
दिल्ली पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने होटल हयात से आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया था, जिसके ऊपर दिनाकरण को असंवैधानिक तरीके से दो पत्तियां चुनाव चिन्ह दिलाने की कोशिश के आरोप थे।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसीपी स्तर के अधिकारी ने दिनाकरण से कई घंटे तक पूछताछ की, जिस दौरान उनके कॉल रिकार्ड, व्हाट्सएप व एसएमएस को भी खंगाले गए।
उन्होंने बताया कि दिनाकरण से सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनके संबंधों के बारे में भी पूछताछ की गई।
पुलिस मामले में चुनाव आयोग के कुछ अधिकारियों की भी संभावित संलिप्तात खंगाल रही है। हालांकि अभी पुलिस के पास कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही पुलिस मामला सुलझा लेगी।


