Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिमुथ करुणारत्ने का शतक, श्रीलंका को मिली जीत और 60 अंक

कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की 122 रन की जबरदस्त शतकीय पारी के दम पर मेजबान श्रीलंका न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दिन रविवार को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज

दिमुथ करुणारत्ने का शतक, श्रीलंका को मिली जीत और 60 अंक
X

गाले। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने की 122 रन की जबरदस्त शतकीय पारी के दम पर मेजबान श्रीलंका न्यूजीलैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन दिन रविवार को छह विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका को इस जीत से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 60 अंक मिले।

श्रीलंका को जीत के लिए 268 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए उसने चौथे दिन का समाप्त होने तक बिना कोई विकेट खोए 133 रन बना लिए थे।श्रीलंका ने चार विकेट 268 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली। करुणारत्ने ने 243 गेंदों पर 122 रन की मैच विजयी पारी में छह चौके और एक चौका लगाया। करुणारत्ने को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज में जीत पर 60 अंक मिलते हैं।

मैच के आखिरी दिन सुबह करुणारत्ने ने 71 रन और लाहिरू तिरिमाने ने 57 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। श्रीलंका का स्कोर 161 रन पहुंचा था कि तिरिमाने आउट हो गए। तिरिमाने ने 163 गेंदों पर 64 रन में चार चौके लगाए। उन्हें विलियम समरविले ने आउट किया। करुणारत्ने और तिरिमाने के बीच पहले विकेट के लिए 161 रन की साझेदारी हुई।

कुशल मेंडिस 10 रन बनाकर एजाज पटेल का शिकार बने। 31 वर्षीय करुणरत्ने अपना नौंवां शतक बनाने के बाद टीम के 218 के स्कोर पर आउट हुए। करुणारत्ने का विकेट टिम साउदी ने लिया। कुशल परेरा ने 19 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 23 रन बनाये और श्रीलंका को जीत के करीब पहुंचा दिया। परेरा को ट्रेंट बोल्ट ने आउट किया। एंजेलो मैथ्यूज़ ने नाबाद 28 और धनंजय डिसिल्वा ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम को छह विकेट से जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोर:
न्यूजीलैंड: 249 और 285
श्रीलंका: 267 और 268/4


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it