दिलीप कुमार के भाई एहसान खान का कोविड-19 से निधन
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के भाई एहसान खान (90 वर्षीय) कोविड -19 से जंग हार गए हैं।

मुंबई | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के भाई एहसान खान (90 वर्षीय) कोविड -19 से जंग हार गए हैं। अभिनेता के पारिवारिक मित्र ने उनके निधन की पुष्टि की है। अभिनेता के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से उनके मित्र फैजल फारुकी ने ट्वीट कर कहा, "दिलीप साहब के भाई एहसान खान का कुछ घंटे पहले निधन हो गया है। इससे पहले उनके सबसे छोटे भाई असलम का निधन हो गया था। कृपया उनके लिए प्रार्थना करें।"
Dilip Saab’s youngest brother Ehsan Khan, passed away few hours ago.
Earlier, youngest brother, Aslam had passed away. We are from God and to Him we return. Pls pray for them.
Posted by @FAISALmouthshut on behalf of #DilipKumar
एहसान खान की मौत लीलावती अस्पताल में हुई। उन्हें उच्च रक्तचाप और अल्जाइमर जैसी अन्य बीमारियां भी थीं।
पिछले महीने कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद दिलीप कुमार के सबसे छोटे भाई असलम खान का निधन हो गया था।
इस खबर की पुष्टि भी दिग्गज अभिनेता के पारिवारिक मित्र फैसल फारूकी ने ही की थी।


