दिलीप कुमार का निधन कला जगत की अपूरणीय क्षति: निशंक
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति है

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका जाना कला जगत की अपूरणीय क्षति है।
डॉ. निशंक ने अपने शोक संदेश में कहा, "हिंदी फिल्मों के दिग्गज अभिनेता, 'ट्रेजडी किंग' के नाम से प्रतिष्ठित, राज्यसभा के पूर्व सांसद श्री दिलीप कुमार जी के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं।अपनी बेहतरीन भूमिकाओं के लिए दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित दिलीप कुमार जी का निधन कला जगत की अपूरणीय क्षति है।"
उन्होंने कहा कि असह्य दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार एवं उनके प्रशंसकों के साथ हैं। मैं भगवान बद्री केदार जी से पुण्य आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूं। ऊं शांति।।
दिलीप कुमार का बुधवार को यहां निधन हो गया। वह 98 वर्ष के थे।वह लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारों से ग्रसित थे।


