अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (95) के सीने में संक्रमण होने के बाद बुधवार को उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती किया गया

मुंबई। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (95) के सीने में संक्रमण होने के बाद बुधवार को उन्हें यहां एक अस्पताल में भर्ती किया गया। उनके एक पारिवारिक मित्र ने कहा कि उनके स्वास्थ्य में सुधर हो रहा है। फैसल फारूकी ने बीमार अभिनेता की तरफ से ट्विटर पर उनके स्वास्थ की जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया, "'साब' के सीने में संक्रमण के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी जिसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। उनकी तबियत में सुधार हो रहा है। कृपया उनके लिए दुआ और प्रार्थना करें।"
Saab has been admitted to Mumbai’s Lilavati Hospital as he was bit uneasy due to a chest infection. He’s recuperating. Requesting your duas and prayers. -FF
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) September 5, 2018
भारत के सबसे प्रतिष्ठित अभिनेताओं में से एक दिलीप कुमार ने 'कोहिनूर', 'मुगल-ए-आजम', 'शक्ति', 'नया दौर' और 'राम और श्याम' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
पर्दे पर उन्हें आखिरी बार 1998 में 'किला' में देखा गया था। उन्होंने अभिनेत्री सायरा बानो से विवाह किया था।


