Begin typing your search above and press return to search.
सज़ा के बाद ही दलेर मेहंदी को मिली ज़मानत
पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मशहूर गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी मामले में दो साल की सज़ा के ऐलान के कुछ देर बाद ज़मानत दी ।

नई दिल्ली। पंजाब की पटियाला कोर्ट ने मशहूर गायक दलेर मेहंदी को मानव तस्करी मामले में दो साल की सज़ा के ऐलान के कुछ देर बाद ज़मानत दी ।
पुलिस ने दलेर और अन्य के खिलाफ विदेश भेजने के बहाने लोगों से एक करोड़ रुपये एंठने के आरोप में मामला दर्ज किया था।
दलेर मेहंदी ने कहा मुझे ज़मानत दी गई है हम उच्च न्यायालय में अपील करेंगे।
I have been granted bail. We will appeal in higher court: #DalerMehndi on his conviction in a 2003 human trafficking case by Patiala court pic.twitter.com/a7YfD2dMQz
— ANI (@ANI) March 16, 2018
शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह ने आरोप लगाया कि न तो उन्हें काम के लिए विदेश भेजा गया और न ही आरोपियों ने उनका पैसा वापस किया। पटियाला में साल 2003 में यह मामला दर्ज किया गया था।
Next Story


