दिग्विजय का प्रदर्शन राजनीतिक ड्रामा: नरोत्तम
श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में डीजल पेट्रोल के दामों में पांच रुपए कम करने की बात की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, बल्कि दो रुपए बढ़ा दिए।

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए उनके पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर साइकिल से मुख्यमंत्री निवास जाकर ज्ञापन देने काे एक ‘ड्रामा’ करार दिया।
श्री मिश्रा ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में डीजल पेट्रोल के दामों में पांच रुपए कम करने की बात की, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, बल्कि दो रुपए बढ़ा दिए। उन्होंने कहा कि उनकी और हमारी सोच में अंतर हैं। वह दो रुपए बढाकर आइफा अवार्ड जैसे आयोजन में खर्च कर रहे थे, जबकि हमने अगर दो रुपए बढाए हैं, तो इस पैसों को हम कोरोना के उपचार में लगाएंगे।
उन्होंने कहा कि श्री सिंह असत्य बोलकर जतना का ध्यान भटका रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री सिंह साइकिल से ज्ञापन देने जाने से पहले प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए कि हमने, पेट्रोल डीजल के दाम करने को बोला था और नहीं किया। उन्होंने कहा कि हमारी सोच बहुजन हिताय बहुजन सुखाय की हैं, लेकिन उनकी सोच अलग है। उन्होंने कहा कि श्री सिंह का प्रदर्शन राजनीतिक ‘ड्रामा’ है।


