दिग्विजय ने उठाए एनएसए पर सवाल
खुफिया असफलता के लिए क्या केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि खुफिया असफलता के लिए क्या केंद्र सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहिए।
सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए कहा कि पुलवामा हमले में जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल ने खुफिया असफलता स्वीकार की। कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक ने आठ फरवरी को भेजे सिग्नल के माध्यम से आईईडी हमले की चेतावनी दी थी, लेकिन इसकी उपेक्षा की गई। पुलवामा हमले के बाद केंद्र सरकार ने इस खुफिया असफलता के बारे में किसी से पूछताछ की जहमत भी नहीं उठाई, यहां तक कि राज्यपाल तक से भी नहीं।
Now this week, Pakistan shared the intelligence of possible IED attack in Kashmir. Again there is an IED explosion in Pulwama and yet again India pays for gross Intelligence Failure. Is there anyone responsible Mr Modi? Shouldn't NSA be answerable for this Intelligence Failure?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) June 19, 2019
उन्होंने दावा किया कि इस सप्ताह पाकिस्तान ने कश्मीर में संभावित आईईडी हमले की खुफिया जानकारी साझा की। पुलवामा में फिर से आईईडी विस्फोट हुआ। क्या इस खुफिया असफलता के लिए एनएसए को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए।
इस सवाल का जवाब भी उन्होंने स्वयं देते हुए कहा कि नहीं, ऐसा नहीं होगा क्योंकि एनएसए का दर्जा राज्यमंत्री से बढ़ाकर कैबिनेट मंत्री का कर दिया गया है।


