Begin typing your search above and press return to search.
दिग्विजय सिंह बोले सभी विपक्षी दल मिलकर करेंगे RVM का विरोध
दिग्विजय सिंह ने कहा कि रिमोट वोटिंग मशीन के प्रस्ताव में भारी राजनीतिक विसंगतियां हैं, जिनमें प्रवासी मजदूरों की परिभाषा जैसी चीजें स्पष्ट नहीं हैं। अधिकतर विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए इसका विरोध करने का फैसला किया है।

गजेन्द्र इंगले
भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने रविवार को कहा कि अधिकतर विपक्षी दलों ने रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) पर निर्वाचन आयोग के प्रस्ताव का विरोध करने का फैसला किया है क्योंकि यह अधूरा है और पूर्ण नहीं है।
उन्होंने विपक्षी दलों की एक बैठक के बाद यह टिप्पणी की है, जिसमें कांग्रेस, जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), नेशनल कॉन्फ्रेंस, झारखंड मुक्ति मोर्चा सहित अन्य दलों के नेताओं ने भाग लिया।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि रिमोट वोटिंग मशीन के प्रस्ताव में भारी राजनीतिक विसंगतियां हैं, जिनमें प्रवासी मजदूरों की परिभाषा जैसी चीजें स्पष्ट नहीं हैं। यह बैठक निर्वाचन आयोग द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रवासी मतदाताओं के लिए रिमोट इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) प्रोटोटाइप दिखाने के एक दिन पहले हुई है।
चुनाव आयोग ने आठ मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों और 57 मान्यता प्राप्त राज्यस्तरीय दलों को सोमवार सुबह आरवीएम के प्रोटोटाइप के एक प्रदर्शन के लिए आमंत्रित किया है।
चुनाव आयोग ने प्रवासियों को उनकी रिहाइश वाली जगहों पर मतदान करने का विकल्प देने के लिए रिमोट इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (आरवीएम) का प्रस्ताव दिया है. हालांकि अधिकतर विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज करते हुए इसका विरोध करने का फैसला किया है।
Next Story


