पटवारियों और अन्य कर्मचारियों पर दिग्विजय ने लगाए रिश्वत के आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जमीनों के नामांतरण और बंटवारे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा पटवारियों और अन्य कर्मचारियों द्वारा रिश्वत ली जा रही है

इंदौर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने जमीनों के नामांतरण और बंटवारे में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए आज कहा पटवारियों और अन्य कर्मचारियों द्वारा रिश्वत ली जा रही है, जिस पर रोक लगाई जाए।
श्री सिंह ने यहां गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे बताया गया है कि यहां पटवारी नामांकन और बंटवारे के एवज में एक लाख से पांच लाख रूपये तक ले रहे हैं। इस पर तत्काल रोक लगायी जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पटवारियों और अन्य कर्मचारियों द्वारा रिश्वत लिए जाने की परंपरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के समय की थी, जिसे आज समाप्त किये जाने की जरूरत है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम शुरूआत की है। इसके माध्यम से सुनिश्चित किया जाये कि एक माह नामांतरण बंटवारे के प्रकरण निराकरण किया जाए।
श्री सिंह से पहले राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने भी बीते दिनों पटवारियों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाते हुये बयान दिया था। इसके बाद से ही मध्यप्रदेश पटवारी संघ के बैनर तले राज्य के पटवारी विरोध कर रहे हैं।


