Top
Begin typing your search above and press return to search.

देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन में भारी इजाफा हुआ: स्मृति ईरानी

 कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने नोटबंदी की घोषणा के एक साल पूरे होने के मौके पर आज कहा कि इस एक साल में मोबाइल ट्रांजेक्शन 218 प्रतिशत बढ़ा है।

देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन में भारी इजाफा हुआ: स्मृति ईरानी
X

नयी दिल्ली। कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने नोटबंदी की घोषणा के एक साल पूरे होने के मौके पर आज कहा कि इस दौरान देश में डिजिटल ट्रांजेक्शन में भारी इजाफा हुआ है।

अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (कैट) के नकदी रहित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए आज शुरू किये गये ‘कैशलेस बनो इंडिया’ अभियान के तहत ‘डिजिटल रथ’ को हरी झंडी दिखाने के बाद ईरानी ने कहा कि इस एक साल में मोबाइल ट्रांजेक्शन 218 प्रतिशत बढ़ा है। डेबिट कार्ड से होने वाले ट्रांजेक्शन में 103 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

उन्होंने बताया कि एकीकृत भुगतान व्यवस्था (यूपीआई) के जरिये होने वाला भुगतान काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस अप्रैल में यूपीआई ट्रांजेक्शनों की संख्या 38 लाख थी जो अक्टूबर तक बढ़कर सात करोड़ 70 लाख पर पहुँच गयी है।

उन्होंने डिजिटल माध्यमों को अपनाने के लिए उपभोक्ताओं और इसे बढ़ावा देने के लिए व्यापारियों को धन्यवाद दिया। कैट के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि नोटबंदी के बाद कुछ समय के लिए व्यापार घटकर जरूर 30 प्रतिशत पर रह गया था, लेकिन अब सब कुछ पटरी पर आ गया है। उन्होंने बताया कि ‘डिजिटल रथ’ दिल्ली से लखनऊ, कोलकाता, पुड्डुचेरी, मुंबई और भोपाल जायेगा।

इस साल 31 दिसंबर तक यह यात्रा पूरी होगी और इस दौरान रथ 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगा। रास्ते में व्यापारियों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रेरित करने के लिए कई तरह के कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। यह अभियान मास्टरकार्ड के सहयोग से चलाया जा रहा है।

खंडेलवाल ने कहा कि यदि यह पायलट अभियान सफल रहता है तो अगले साल हर राज्य के लिए एक-एक रथ चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जायेगा। उन्होंने कार्ड से भुगतान करने पर लगने वाला शुल्क बैंकों या व्यापारियों की बजाय सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में वहन किये जाने की भी माँग की।

मास्टरकार्ड के कार्यकारी निदेशक (सामुदायिक संबंध) रवींद्र अरोड़ा ने बताया कि उनकी कंपनी तीन साल से कैट के साथ मिलकर डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने का अभियान छेड़े हुये है। उन्होंने बताया कि मास्टरकार्ड ने भारत में पिछले तीन साल में 50 करोड़ डॉलर का निवेश किया है और वर्ष 2020 तक वह 70 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त निवेश करेगी।

उन्होंने कहा कि मार्च 2018 तक 2,500 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन के सरकार के लक्ष्य को हासिल करने में मास्टरकार्ड पूरी मदद करने के लिए तैयार है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it