डिजिटल इंडिया, पीजी परीक्षा की ऑन लाइन जमा होगी फीस
शा. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में डिजिटल इंडिया कैम्पेन के अंतर्गत स्नातकोत्तर परीक्षाओं की फीस लेने की ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है

दुर्ग। शा. विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय में डिजिटल इंडिया कैम्पेन के अंतर्गत स्नातकोत्तर परीक्षाओं की फीस लेने की ऑनलाईन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत ने बताया कि 4 मई से आयोजित होने वाली समस्त स्वशासी स्नातकोत्तर परीक्षाओं का शुल्क बैंक के माध्यम से ऑनलाईन लिया जायेगा।
इससे विद्यार्थियों को जहां लंबी कतार में खड़े होने से राहत मिलेगी। वहीं केन्द्र सरकार के डिजिटल इंडिया कैम्पेन में सहभागिता की ओर महाविद्यालय का यह सराहनीय कदम होगा। डॉ. राजपूत के अनुसार महाविद्यालय में विद्यार्थियों को सूचना का आदान-प्रदान मोबाईल फोन पर एसएमएस भेजकर किया जा रहा है।
वहीं पर्यावरण सुरक्षा की दृष्टि से कागज की दैनिक खपत में कमी लाने प्राध्यापकों को कार्यालय द्वारा दी जाने वाली प्रत्येक सूचना एवं परीक्षाओं में ड्यूटी आदि की जानकारी भी संबंधित प्राध्यापकों को ईमेल भेजकर अथवा एसएमएस द्वारा दिए जाने की प्रक्रिया भी जारी है।
महाविद्यालय स्वशासी परीक्षा के परिणामों को महाविद्यालय के ऐप तथा वेबसाइट पर सीधे उपलब्ध कराने से जहां विद्यार्थियों को एक ओर त्वरित परीक्षा परिणाम प्राप्त हो रहे हैं। वही दूसरी ओर सैकड़ों टन कागज की बचत भी हो रही है।
महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे डिजिटल प्रक्रियाओं की सराहना करते हुए विद्यार्थियों ने इसे स्वयं के लिए अत्यंत लाभप्रद एवं आसान बताया। प्राचार्य डॉ. राजपूत ने कहा कि भविष्य में स्नातक स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं तथा प्रवेश के दौरान भी ऑनलाईन फीस जमा करने की प्रक्रिया लागू किए जाना प्रक्रियाधीन है।


