दीक्षारम्भ के साथ डिजिटल कक्षा का किया गया उद्घाटन
जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग में चल रहे दीक्षारम्भ समारोह उड़ान-2023 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तिरुचिरापल्ली के निदेशक डॉ. पवन कुमार सिंह शामिल हुए

ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इन्स्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेण्ट एण्ड रिसर्च के पीजीडीएम विभाग में चल रहे दीक्षारम्भ समारोह उड़ान-2023 में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट तिरुचिरापल्ली के निदेशक डॉ. पवन कुमार सिंह शामिल हुए।
डॉ. पवन कुमार सिंह ने नए आगुन्तक छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सुन्दर और सामरिक परिसर की उन्नत सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए और माता-पिता के साथ साथ अपने देश का नाम भी रोशन करना चाहिए। आप सभी छात्र देश के कर्णधार हो इसलिए देश को आगे ले जाने की जिम्मेदारी आप सभी की है। आपके जीवन की यात्रा आज और यहीं से शुरू हो गई है।

उन्होंने छात्रों से कहा कि आप किसी से कम नहीं हो इसलिए भीड़ का हिस्सा न बनकर खुद एक आदर्श बनो। जीएल बजाज शिक्षण संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंदी के कारण दुनिया भर के लगभग सभी देश प्रभावित हो रहे हैं, व्यावसायिक क्षेत्र की नए लोगों से उम्मीदें बढ़ गई हैं।
कंपनियां भर्ती में अतिरिक्त सावधानी बरत रही हैं और इसलिए आपके पीजीडीएम कार्यक्रम की इस दो साल की यात्रा का सभी आवश्यक कौशल से लैस होना जरुरी है। अंत में विभाग में बनाई गई नई डिजिटल क्लासों का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पीजीडीएम निदेशक डॉ. सपना राकेश ने मुख्य अतिथि डॉ. पवन कुमार सिंह को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।


