वन भूमि पर केबल बिछाने धड़ल्ले से जारी है खुदाई
कटघोरा वनमंडल की केंदई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरबी सर्किल

कोरबा-कोरबी/चोटिया। कटघोरा वनमंडल की केंदई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कोरबी सर्किल में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध ढंग से केबल बिछाने के नाम पर संबंधित ठेकेदार के द्वारा पोकलेन से चोटिया-कोरबी के बीच वन विभाग की भूमि पर खुदाई की जा रही है।
वन विभाग द्वारा की गई फेंसिंग को बुरी तरह नुकसान पहुंचाते हुए छोटे-मोटे पेड़ पौधे पूरी तरह नष्ट किया जा रहा है। इस संबंध में स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले कई माह से जिओ कंपनी के द्वारा कोरिया सीमा से खुदाई करते आ रहे ठेकेदार के द्वारा जिले की सीमा तथा वन मंडल के पाली सर्किल अंतर्गत उक्त कंपनी के द्वारा खुलेआम पोकलेन के माध्यम से चिरमिरी कोरबी सड़क के किनारे धड़ल्ले पूर्वक केबल बिछाने के आड़ में खुदाई की जा रही है जिससे निजी जमीन एवं मकान सहित फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है। इस संबंध में जब खुदाई कार्य में लगे जेसीबी चालक से खुदाई किसके माध्यम से किया जा रहा है के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि वन विभाग के एक कर्मचारी के द्वारा केबल बिछाने के लिए खुदाई करवाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि भरी बरसात में मूसलाधार बारिश होने के बावजूद संबंधित ठेकेदार किसानों के मेढ़ एवं खड़ी फसल को नुकसान भी पहुंचा रहा है जिसमें किसानों ने आक्रोश प्रकट किया है। केबल बिछाने के नाम पर चोटिया कोरबी चिरमिरी मार्ग को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है।


