मऊ हिंसा में डीआईजी आजमगढ़ तिवारी हटाए गए, गौड़ बने नये डीआईजी
उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार ने आजमगढ़ के उप पुलिस महानिरीक्षक(डीआईजी) को हटा दिया है

मऊ । उत्तर प्रदेश के मऊ में सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में भड़की हिंसा के बाद योगी सरकार ने आजमगढ़ के उप पुलिस महानिरीक्षक(डीआईजी) को हटा दिया है
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ के डीआईजी मनोज तिवारी को हटा दिया है। उनकी जगह रविन्द्र गौड़ को नया डीआईजी बनाया गया है। श्री तिवारी को छुट्टी पर रहने के चलते हटाया गया है। मऊ जिला भी आजमगढ़ रेंज में आता है।
गौरतलब है कि सोमवार शाम को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने हवाई फायरिंग की और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। पुलिस ने हालात पर काबू कर लिया। जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।
हिंसा की खबर मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की देर शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से बातचीत की। मंगलवार को शहर में सब कुछ शांतिपूर्ण रहा।


