किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए बनाऊंगा अलग राजनीतिक दल: गौरी शंकर बिदुआ
बुंदेलखंड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पृथक राजनीतिक दल बनाने का एेलान किया है

झांसी। बुंदेलखंड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरी शंकर बिदुआ ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए पृथक राजनीतिक दल बनाने का एेलान किया है।
बिदुआ ने कहा “ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत सभी दलों की सरकारो से किसानों को अपनी समस्याओं के समाधान के रूप में सिर्फ कोरा आश्वासन मिला है। किसी भी दल ने देश के किसानों की दिशा और दशा सुधारने के लिए सही तरीके से कभी कुछ नहीं किया । अगर किया होता तो देश के किसानों और विशेषरूप से बुंदेलखंड के किसानों की यह स्थिति नहीं हुई होती।”
भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उन्होने कहा “ इन सभी दलों में सबसे खराब अनुभव भाजपा सरकार से रहा। हम बहुत भरोसे के साथ इस पार्टी को सत्ता में लाये थे और हमें पूरी उम्मीद थी कि यह सरकार किसानों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए कुछ प्रभावी कदम जरूर उठायेगी लेकिन इस सरकार ने तो बाकी दलों की सरकारों से ज्यादा किसानों को निराश किया है।”
उन्होने कहा कि किसानों को अब इन सभी राजनीतक दलों से मोहभंग हो गया है और अब किसान अपनी समस्याओं के लिए खुद ही लड़ने के लिए राजनीति के क्षेत्र में कूदने की तैयारी में हैं।


