Top
Begin typing your search above and press return to search.

साईं मंदिर स्थापना पर विविध आयोजन 

नगर के श्रीसाईं मंदिर स्थापना के  तृतीय वर्ष गांठ अवसर पर मंदिर समिति व नगरवासियों द्वारा विविध धार्मिक आयोजन किया जा रहा है

साईं मंदिर स्थापना पर विविध आयोजन 
X

पिथौरा। नगर के श्रीसाईं मंदिर स्थापना के तृतीय वर्ष गांठ अवसर पर मंदिर समिति व नगरवासियों द्वारा विविध धार्मिक आयोजन किया जा रहा है ।

जिसके अंतर्गत 21 नवम्बर को प्रात: 4 बजे श्रीसाईं का मंगल स्नान , 8 बजे पूजन हवन , संध्या 4 बजे श्रीसाईं बाबा पालकी शोभा यात्रा , 7 बजे भव्य आम भंडारा व 22 नवम्बर अमन बघेल रायपुर का छत्तीसगढ़ी , हिन्दी जगराता का आयोजन किया गया है उक्त जानकारी मंदिर समिति के प्रचार प्रसार प्रमुख संतोष गुप्ता ने दी ।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it