पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर : जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज बताया कि पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर

नई दिल्ली। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने आज बताया कि पाकिस्तान की कथनी और करनी में अंतर है। मोदी सरकार 2.0 के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में भारतीय विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद से लड़ने पर पर केवल अच्छी-अच्छी बातें करता है लेकिन असल में इस बारे में कोई ठोस कदम नहीं उठाता। बातचीत के लिए उसे चाहिए कि वह पहले अपनी बनाई हुई आतंक की फैक्ट्री को बंद करे।
पाकिस्तान ने कहा था कि उसने भारत के साथ बातचीत की पेशकश की है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ है। इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "दिक्कत यह है कि पाकिस्तान केवल बात ही करता है। इसके अलावा वह कुछ और नहीं करता है।"
उन्होंने कहा, "उन्हें लगता है कि सिर्फ अच्छी बातों से ही मुख्य समस्याओं का हल हो सकता है, जबकि असल समस्या यह है कि खुद की बनाई हुई आतंक की फैक्ट्री को वह बंद नहीं करता है।"
जयशंकर ने कहा, "प्रश्न यह नहीं है कि आप बात करेंगे या नहीं करेंगे, यह भारत का मुद्दा नहीं है। मुझे दुनिया के एक देश का उदहारण बताएं, जहां उनका पड़ोसी देश में आतंकवाद फैला रहा हो और वह आपस में बातचीत कर रहे हों।"


