डाइट ने किया नानक सागर गांव का अवलोकन
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुन्द द्वारा बसना विकासखंड के नानक सागर का अवलोकन सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत किया गया

महासमुंद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट महासमुन्द द्वारा बसना विकासखंड के नानक सागर का अवलोकन सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि महासमुन्द जिला में स्वच्छता पर्यावरण व शिक्षा के क्षेत्र में, विशिष्ट एवं सुन्दर गांव की श्रेणी में नानक सागर को शामिल किया गया है, जहां प्रत्येक घरों के सामने अशोक वृक्ष, शानदार वातावरण, गंदे पानी हेतु विशेष निकासी की सुविधा व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया है । विद्यालय में आकर्षक एवं स्वच्छ है ।
स्वच्छता के लिये जिला प्रशासन द्वारा इस ग्राम को 2 अक्टूबर 2017 को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जा चुका है एवं गुलाबी ग्राम घोषित किया है । इस अवसर पर डाइट महासमुन्द प्राचार्य पी.एस. श्याम, उप प्राचार्य श्रीमती मीना पाणिग्राही के मार्गदर्शक में कार्यक्रम प्रभारी प्रकाश प्रधान, संतोष साहू, सांस्कृतिक साहित्यिक प्रभारी टेकराम सेन के निर्देशन में स्व'छता शिक्षा, पर्यावरण व नशामुक्ति से संबंधित विविध आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
छात्राध्यापक योगेश्वर साहू एवं उनके साथियों द्वारा ग्राम भ्रमण कर सर्वे प्रथम पूर्ण किया गया जिसमें स्वच्छता ओ.डी.पी., शिक्षा, व्यवसाय, कृषि आदि की जानकारियां एकत्रित की गई । डाइट महासमुन्द के छात्राध्यापक गण नानक सागर, बसना की खूबसूरती से अभिभूत हुये और ग्राम पंचायत, ग्राम प्रमुखों की सराहना करते हुये पूर्ण स्वच्छता हेतु बधाई दी गई ।


