देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी
देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं

नयी दिल्ली। देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। दोनों ईंधन की कीमतें आज लगातार 12वें दिन भी बढ़ती हुई नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गयीं।
#Fuelprices continued to increase for the 12th straight day on Friday, with #petrol and #diesel prices hiked by 32 and 18 paise, respectively. The new prices came into effect at 6:00 am today.
— ANI Digital (@ani_digital) May 25, 2018
Read @ANI story | https://t.co/j5GcDVaKOF pic.twitter.com/VUbncSpBDK
देश की वाणिज्य नगरी मुंबई में उपभोक्ता को एक लीटर पेट्रोल के लिए 85.65 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं।
मुंबई में लोगों को दोनों ईंधन के लिए सबसे अधिक जेब ढीली करनी पड़ रही है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत आज 36 पैसे और बढ़कर 85.65 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई। जबकि डीजल 24 पैसे और महंगा हो गया है। एक लीटर डीजल 73.20 रुपये में मिल रहा है।
दिल्ली में डीजल और पेट्रोल की कीमत क्रमश 36 और 22 पैसे बढ़कर 77.83 रुपए तथा 68.75 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई। कोलकाता में 80.47 और 71.30 रूपए तथा चेन्नई में 80.80 रुपए और 72.58 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं।


