कोलकाता आएंगे डिएगो माराडोना
अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा कि वह इस साल सितम्बर के तीसरे सप्ताह में कोलकाता का दौरा करेंगे

कोलकाता| अर्जेटीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा कि वह इस साल सितम्बर के तीसरे सप्ताह में कोलकाता का दौरा करेंगे। 1986 में विश्व कप जीतने वाली दक्षिण अमेरिकी टीम के नायक माराडोना इस दो दिवसीय दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
माराडोना 18 सितम्बर की देर रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचेंगे। यह शहर में उनका दूसरा दौरा होगा। इससे पहले, वह दिसम्बर, 2008 को भी दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आए थे।
अपने एक वीडियो संदेश में माराडोना ने कहा, "यह दौरा मेरे लिए सम्मान की बात है। कोलकाता एक खास जगह है और इस शहर में मेरे पिछले दौरे की कई अच्छी यादें हैं।" भारत में फुटबाल के प्रति लोगों ने बहुत जुनून है और माराडोना देश की नई पीढ़ी से मिलने के लिए उत्सुक हैं।
सितम्बर में दो दिवसीय दौरे के दौरान नपोली क्लब के दिग्गज खिलाड़ी एक चैरिटी मैच के लिए मैदान पर भी उतरेंगे।
'मोक्ष स्पोर्ट्स वेंचर्स' के संस्थापक और '7-डी वेंचर्स' के साझेदारी सताद्रु दत्ता ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, "अभी योजनाओं की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन माराडोना एक चैरिटी मैच खेलेंगे। इस मैच में सौरव गांगुली भी हिस्सा ले सकते हैं।" माराडोना को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और 'अमि बांग्लाई देखी स्वप्नो' संस्था द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।


