रेसिंग क्लब के कोच पद से डिएगो कोक्का ने दिया इस्तीफा
डिएगो कोक्का ने अर्जेटीना के फुटबाल क्लब रेसिंग क्लब के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है

ब्यूनस आयर्स। डिएगो कोक्का ने अर्जेटीना के फुटबाल क्लब रेसिंग क्लब के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रतिद्वंद्वी क्लब इंडीपेंडिंटे के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 0-1 से मिली हार के बाद कोक्का ने रेसिंग का कोच पद छोड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, जुआन रामोन फ्लीता अंतरिम कोच के रूप में टीम के मार्गदर्शन का कार्यभार संभालेंगे। एक संवाददाता सम्मेलन में कोक्का ने कहा, "यह क्लब मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इसके लिए सबसे अच्छा ही चाहूंगा।"
रेसिंग क्लब वर्तमान में अर्जेंटीना के प्रीमेरा डिविजन की सूची में 19वें स्थान पर है। उसने अब तक इस सीजन में कुल 10 मैच ही जीते हैं। इस माह की शुरुआत में लिबेर्टाड के हाथों 1-0 से मिली हार के बाद रेसिंग क्लब कोपा सुदामेरिकाना टूर्नामेंट से भी बाहर हो गया था। इस साल सितम्बर के बाद से क्लब से अलग होने वाले 45 वर्षीय कोक्का नौवें कोच हैं।


