Top
Begin typing your search above and press return to search.

बाराद्वार में डायरिया का प्रकोप अब तक 20 से ज्यादा पीड़ित

नगर पंचायत बाराद्वार क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 6 में पिछले दो दिनों से डायरिया का प्रकोप हो गया है.........

बाराद्वार में डायरिया का प्रकोप अब तक 20 से ज्यादा पीड़ित
X

जांजगीर। नगर पंचायत बाराद्वार क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्र. 6 में पिछले दो दिनों से डायरिया का प्रकोप हो गया है, जहॉ डायरिया के अब तक 20 से ज्यादा मरीज मिलें है, जिनका सिवील डिस्पेंसनरी बाराद्वार सहित प्राईवेट क्लीनिक में इलाज किया जा रहा हैं। बाराद्वार के वार्ड क्र. 6 में पिछले दो तीन दिनों से वार्डवासीयों को उल्टी दस्त की शिकायत थी, 24 मई को वार्डवासीयों सहित मोहल्लेवासीयों को शिकायत और बढने लगी, जिस पर बाराद्वार सिविल डिस्पेंसनरी बाराद्वार में सूचना दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य अमला घर घर जाके डायरिया से पिडीत लोगों को दवाईया बॉटी एवं इंजेक्शन भी लगाये, जिसके बाद भी स्थिती सम्हलते नहीं दिखी तो अस्पताल लाकर सभी को बॉटल चढाया जा रहा हैं।

वहीं मौके पर बीएमओ अनिल चौधरी पहॅूचे एवं बाराद्वार सिविल डिस्पेंसनरी के प्रभारी विजय लहरें को मरीजों का उपचार करने एवं रोकथाम के लिए ब्यापक इंतजाम करने के लिए निर्देशित किया गया। 25 मई की दोपहर 4 बजे से स्वास्थ्य विभाग का अमला सिविल डिस्पेंसनरी मरीजो का उपचार करना शुरू किया, जिसमें कुल 14 मरीजों की जॉच कर इलाज प्रारंभ किया गया, जिसमें से रतनबाई सतनामी, सूरज कुमारी, राजकुमार, समारू, मीनाबाईत्र लालाराम, जमुनाबाई, सरस्वती, दुजबाई, गोपीचन्द सहित 14 मरीज डायरिया बिमारी से ग्रशीत पाये गये, जिनका उपचार सिविल डिस्पेंसनरी किया जा रहा हैं, इसके अलावा कुछ प्राईवेट क्लीनिक में भी इलाज करवा रहें है।

बाराद्वार नगर में ऐसा दूसरी बार हुआ हैं इसके पहले नवंबर 2015 में दूषित पानी पिने के कारण ही एक साथ वार्ड नं. 3 एवं 4 में 70 से अधिक डायरिया के मरिज पाये गयें थे। वार्ड पार्षद खिकराम बरेठ सहित ओमप्रकाश कुर्रेे, परसराम सहित वार्डवासीयों ने बताया कि पीने के पानी का दूषित होने के कारण ही वार्ड में डायरिया फलने की आशंका जताई हैं। वार्ड क्र. 6 में नगर पंचायत द्वारा बोर खनन कर वार्ड में पानी सप्लाई किया जाता हैं, इसके अलावा जहॉ लोगों को नल का कनेक्शन दिया गया हैं, उन सभी जगहों में गंदगी का जमाव, कूटा कर्कट एवं नालीया भी बजबजाई इत्यादि गंदगी पसरी रहती हैं चुॅ कि बोर एवं नल के कनेक्शन के पास गंदगी रहेगी, तो बोर में पानी भी गंदा एवं दूषित ही आयेगा एवं लोग भी बिमार पडेंगे।

वहीं बीएमओ अनिल चौधरी ने भी कैंप स्थल पहॅूचकर स्थिति का जायजा लिया एवं बताया कि दूषित पानी पीने के कारण ही वार्ड में डायरिया फैला है एवं लोग बिमार पडे हैं, स्थिति को देखते हुए सिविल डिस्पेंसनरी बाराद्वार में हम तीन दिनों तक कैंप लगाकर मरीजों का उपचार करेंगे और निगरानी रखेंगे एवं चौबीस घंटे स्वास्थ्य अमला यहॉ मौजूद रहेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वार्डवासीयों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी एवं क्लोरीन की टेबलेट भी बॉटी गई। नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा वार्ड क्रं 6 में बोर से पानी सप्लाई की जाती हैं, वहीं कुछ दूर में एक नल कनेक्शन हैं, जहॉ से ही संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है, वहीं उस नल को तुरंत बंद करवा दिया गया हैं एवं वार्ड में मुनादी कर लोगों को पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई हैं एवं क्लोरीन की गोली बॉटी गई हैं। वहीं बोर एवं नल कनेक्शनों के पास की गंदगी की सफाई कराई जा रही है और ब्लीचिंग पावडर का भी छिडकाव किया जा रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it