Top
Begin typing your search above and press return to search.

क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, दो गंभीर

नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14-15 बेलसरी डायरिया के चपेट में है जिसमें दो गंभीर है व पांच की हालत सामान्य है

क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप, दो गंभीर
X

तखतपुर। नगरपालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 14-15 बेलसरी डायरिया के चपेट में है जिसमें दो गंभीर है व पांच की हालत सामान्य है।

बरसात आते ही डायरिया का प्रकोप क्षेत्र में शुरू हो जाता है और इसकी एक मात्र वजह पेयजल का उपयोग तथा आसपास में कचड़ा पसरे होने से होता है और यहीं हाल बेलसरी में इन दिनों में नगरपालिका की उदासीनता के चलते है।

जगह जगह नल के पाईप का फुटने के कारण गलियों का गंदा पानी पाईप के माध्यम से लोगों के घरों में भी जा रहा है और सार्वजनिक टेपनल और हैण्डपम्प के पास गंदगी का आलम है जिसके कारण लोग हैजा का शिकार हो गए है।

जिसमें रामचरण पिता अर्जून दास उम्र 55 वर्ष, संतोषी पति रामफल उम्र 36 वर्ष जो गंभीर हालत में सिम्स बिलासपुर में ईलाज करा रहे है वहीं सतीश दास पिता जीवन दास उम्र 36 वर्ष, ललिता पति रामकृष्ण उम्र 42 वर्ष, अतुल यादव पिता गोपाल यादव उम्र 13 वर्ष, अजय पिता नर्मदा प्रसाद रजक उम्र 22 वर्ष, मोंगरा बाई पति नर्मदा रजक उम्र 50 वर्ष का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में चल रहा है जिनकी हालत अभी सामान्य है।

मरीजों का हालचाल जानने भाजपा जिलामंत्री सुनीता सिंह क्षत्री सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर पहुंची और उनसे चर्चा किए तथा इनके समुचित ईलाज के लिए अस्पताल प्रबंधन से भी बात की। वहीं पार्षद एवं उपाध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास पूरे दिन भर मरीजों के देखभाल में जुटे रहे और परिजनों को भी ढंाढंस बंधाते रहे।

स्थिति नियंत्रण में

स्थिति नियंत्रण में है और स्वास्थ्य विभाग की टीम वार्ड में उपस्थित है लोगों को पानी उबालकर पीने को कहा गया है व क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it