नागरिक अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू
जिला नागरिक अस्पताल में गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने डायलिसिस सेंटर का रीबन काटकर शुभारंभ किया

पलवल। जिला नागरिक अस्पताल में गुरुवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने डायलिसिस सेंटर का रीबन काटकर शुभारंभ किया। गुर्जर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा डीसीडीसी किडनी केयर के साथ समझौता कर पीपी मॉडल पर अस्पताल में डायलिसिस सेंटर बनाया है। जिसका जिले के मरीजों को फायदा मिलेगा और डायलिसिस के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
मंत्री गुर्जर ने कहा कि जब मरीज की दोनों किडनी कार्य नहीं कर रही हों, उस स्थिति में किडनी का कार्य कृत्रिम विधि से किया जाता है। नागरिक अस्पताल पलवल में शुरू किए गए डायलिसिस सेंटर में बीपीएल परिवारों, आयुष्मान भारत योजना में शामिल लाभार्थियों, सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों तथा अनुसूचित जातियों के लिए डायलिसिस की सुविधा मुफ्त है। डायलिसिस सेंटर में 10 मशीनें लगाई गई है। डायलिसिस सेंटर खुलने से जिले के मरीजों को निश्चित ही लाभ होगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जनरल कैटेगरी के मरीज जो प्राईवेट अस्पताल में अपना इलाज चार हजार रूपए में करवाते थे, इस डायलिसिस सेंटर में उनसे केवल 913 रुपए लिए जाएंगे। पलवल में शुरू किए गए डायलिसिस सेंटर पर करीब एक करोड़ रूपए खर्च किए गए है, जिसमें 16 बैडों की व्यवस्था की जाएगी। डायलिसिस की सुविधा मरीजों को तीन शिफ्ट में प्रदान की जाएगी। प्रतिदिन करीब 24 मरीजों को सुविधा का लाभ दिया जाएगा। इसके बाद उन्होंने वार्डों में दाखिल मरीजों से भी हालचाल पूछा।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं एचपीएससी के पूर्व सदस्य डॉ. हरेद्रपाल राणा, सीएम के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, जिलाध्यक्ष जवाहर सिहं सौरोत, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय माम, डीसीडीसी किडनी केयर के वाईस प्रेजीडेंट कमल राज भी मौजूद रहे।


